आग में जिंदा जलकर 3 की मौत,आग लगे ट्रक के नीचे दब गए थे मृतक


3 साल का बच्चा रहा सुरक्षित ट्रक पलटने के बाद लगी आग

ट्रक के नीचे दब गए थे मृतक मृतको की नही हो सकी शिनाख़्त

करैरा:- अमोला थाने के सिरसौद चौराहे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलटने के बाद उसमें अचानक आग लग गई, ट्रक के चपेट में 2 महिलाएं और एक पुरुष आ गए जिनकी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। वही जिंदा जले महिला पुरुष के साथ एक मासूम हादसे में बच गया।

मृतक कहा के है कौन है इसकी कोई जानकारी समाचार लिखे जाने तक नही नही हो सकी है। मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक के नीचे दब कर जल रहे तीनो को नही बचाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शी उत्तम जाटव के अनुसार ट्रक शिवपुरी की ओर से आ रहा था जिसमे प्रोवीजन स्टोर का सामान भरा था,और महिला पुरुष व बच्चा बाइक पर सड़क किनारे खड़े थे  तभी एक ओमनी कार आ जाने से ट्रक ने कार को बचाया और ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर सड़क किनारे खड़े  इन लोगो पर पलट गया, हादसे में बच्चा तो उछल कर दूर जा गिरा जिससे बच्चा बच गया,लेकिन महिलाए और पुरुष वाइक सहित ट्रक के नीचे आ गए इसी दौरान ट्रक में आग लगने से इन्हें निकाला भी नही जा सका। संभावना जताई जा रही है कि मोटर सायकिल के पेट्रोल से ट्रक आग लग गई। मौके पर पहुचे अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव  ने पुलिस बल और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया,घायल बच्चे को उपचार के लिए करैरा अस्पताल भेजा,बच्चा 3-4 साल का है और हादसे के बाद सहमा हुआ है इसलिए कुछ बता नही पा रहा है,पुलिस को मौके से एक मोवाईल भी मिला है पुलिस मोवाईल के आधार पर मृतको की पहचान की कोशिश कर रही है।