धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि पोहरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सेगाड़ा थाना पोहरी घटनास्थल


 दिनांक 11 मई 2021 को शाम 8:00 बजे महेंद्र पुत्र घनश्याम जाटव अपने दोनों भाइयों के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम सेसई गेहूं खरीदी केंद्र से घर वापस लौटते समय ग्राम कपराना (घटनास्थल थाना सिरसोद) के पास तालाब के आगे पहुंचे तब अज्ञात 4 बंदूकधारी बदमाशों ने महेंद्र जाटव एवं दोनों भाइयों के साथ रोक लिया और नरिया के नीचे की चलने को कहा और तीनों भाइयों की मारपीट की गई मारपीट करने के बाद में महेंद्र जाटव की कनपटी पर बंदूक से गोली मार दी जिसके गले की मुंह के पास से गोली लगी इससे महेंद्र जाटव घायल अवस्था में जमीन पर नीचे गिर गया गोली देने के बाद अज्ञात बदमाश घटनास्थल से भाग गए और घायल अवस्था में महेंद्र जाटव को जिला शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया गंभीर हालत खराब होने की वजह से ड्यूटी डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया महेंद्र जाटव की रास्ते में ही मृत्यु हो गई इस घटना की जानकारी मुझे प्राप्त हुई तब मेरे द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से इस हत्या की घटना के संबंध में बातचीत की गई तत्कालीन  अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए और उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए श्रीमान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार से  मांग पत्र भेजने हेतु अवगत कराया गया आज दिनांक 13 मई 2021 को बहुजन समाज पार्टी टीम के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश जौराठी ,विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, वरिष्ठ नेता हरीश बागरी ,वरिष्ठ नेता रामस्वरूप जाटव , सेक्टर अध्यक्ष वाइसराम जाटव, वरिष्ठ नेता पीके यादव अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के परिवारजनों से ग्राम सेगाड़ा पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया मृतक महेंद्र जाटव के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर दयनीय है महेंद्र जाटव के द्वारा मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालन किया जाता है कि मृतक की पत्नी वर्षा वाई जिसकी आयु 26 वर्ष दो मासूम  पुत्र संस्कार जिसकी आयु 5 वर्ष, पुत्र प्रिंस जाटव जिसकी आयु 2 वर्ष वृद्ध मां गीता वाई तथा तीन छोटे भाई हैं परिवार का भरण पोषण करने वाला महेंद्र जाटव ही मुखिया था अब परिवार को चलाने वाला कोई और नहीं है परिवार को भूखों मरने की नौबत आ गई है शोक की घड़ी में तत्काल भोजन हेतु राशन की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा कराई जावे क्योंकि घर की स्थिति बहुत कमजोर तथा रहने के लिए कच्ची पाटौर ,टपरिया मौके पर बनी हुई तथा रहने को घर नहीं है दरिंदों हत्यारोपियों अज्ञात बदमाशों ने घर के मुखिया को ही छीन लिया ऐसे दरिंदों को तो फांसी होना चाहिए इसलिए बहुजन समाज पार्टी जिला प्रशासन से मांग करते हुए शिक्षा शिक्षा हेतु परिवार का पालन पोषण हेतु ₹50,000,00 रुपये की आर्थिक सहायता राशि , शासकीय नौकरी , परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय पक्के मकान,            2 हेक्टेयर भूमि का पट्टा,परिवार की आत्म सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिलवाये जाने एवं अज्ञात  हत्यारोपियों को ज्ञात कर तत्काल गिरफ्तार करने एवं जब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार न होने तक मृतक के परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षा गार्ड तैनात करने की  बहुजन समाज पार्टी मांग करती है जिससे अब मृतक के परिवार के साथ किसी प्रकार की घटना एवं क्षति न पहुंच सके।
जिले मेंअनुसूचित-जाति, अनुसूचित -जनजाति ,शोषित दलित लोगों पर अन्याय अत्याचार बड़े पैमाने पर चरम सीमा पर हो रहे हैं पूर्व में भी कई हत्याएं की जा चुकी है महेंद्र जाटव की हत्या की घटना से पूरे जिले में सनसनी खबर फैल गई सेगाड़ा  गांव एवं अन्य आसपास के गांवों में शोक का मातम छाया हुआ है बहुजन समाज पार्टी एक अनुशासित पार्टी है क्योंकि आज पूरे प्रदेश में कोराना महामारी जानलेवा बीमारी फैलने की वजह से जिले में लॉकडाउन, कोराना कर्फ्यू लगा हुआ है लोगों का आना जाना पूर्णता प्रतिबंधित है इसलिए बहुजन समाज पार्टी ने इस हत्या की घटना को बड़े पैमाने पर नहीं लिया गया है  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन नियमों का पालन करते हुए मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिला एवं अज्ञात हत्यारोपियों को ज्ञात कर तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी पार्टी को मजबूरन लॉकडाउन के नियमों  का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए वाध्य होना पड़ेगा।