नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के युवा कर रहे वेक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक

शिवपुरी, 15 मई 2021/ युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र जिला शिवपुरी के कार्यक्रम सहायक श्री राजेंद्र विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार द्वारा 18 प्लस के युवाओं हेतु बड़ी संख्या में वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी की युवा साथी दीक्षा शर्मा ने बीते दिन अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक किया एव तय समय पर अपना पहला टीका लगवाया। साथ ही उन्होंने बाकी युवा साथियों को भी घर से ही जागरूक करने का काम कर रही है ताकि वेक्सीन को लेकर फैली गलत जानकारी पर लगाम लग सके।
उन्होंने बताया कि आज उन्हें अपना टीका लगवाए पूरे 48 घंटे हो गए है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही जो युवा वेक्सीन लगवाने जा रहे है उनसे आग्रह किया कि वे अपने द्वारा चुने समय पर ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे एवं अपने समय आने का इंतजार करें एवं टीकाकरण केंद्र पर उचित 2 गज की दूरी अवश्य बनाये रखें एवं घर से मास्क लगाकर ही निकले और हो सके तो डबल मास्क लगायें। टीका लगने के बाद सामान्य खान पान रखें एवं शासन द्वारा निर्धारित समय पर अपना दूसरा डोज अवश्य ले। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री एस एन जयंत ने बताया कि जिला  शिवपुरी के स्वयंसेवक साथी 18 प्लस के युवाओं को वेक्सीनेशन हेतु विभिन्न तरीकों से जागरूक कर रहे है।