भारत माता के वीर सपूत एवं महान क्रांतिकारीयोद्धा बैकुंठ शुक्ल जी का 86 वां बलिदान दिवस संपन्न


 विश्वनाथ आनंद
 गया( मगध) - भारत माता के वीर सपूत जो अंग्रेजो को दाँत खट्टे करने वाले महान क्रांतिकारी योद्धा बैकुण्ठ शुक्ल जी का 86वॉ बलिदानी दिवस के अवसर पर कोरोना दिशा निर्देश का पालन करते हुये गया परिषदन में याचिका समिति सभापति सह गया शहर के विधायक डॉ प्रेम कुमार ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।उन्हें श्रंद्धाजलि देते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी को नमन करते हुए आज़ादी के जंग में बाल अवस्था से ही अंग्रेजो को छक्का छुड़ाने में अहम भूमिका कर ही रहे थे कि भारत माता के तीन सपूत भगतसिंह, राजगुरु,सुखदेव को फांसी चढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के लाल बैकुंठ शुक्ल ने फनीनाथ घोष को उनके द्वारा घृणित कार्य को हत्या कर तीनो वीरो को नमन किया।एवं इनके हत्या के आरोप में गया के केंद्रीय कारा में 14 मई 1934 में फांसी पर चढ़ाया गया, और वीरगति को प्राप्त हुए।वैसे महान स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में  बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मांग करते है कि केंद्रीय कारा का नाम बैकुंठ शुक्ल कारा किया जाय ,एवं उनके प्रतिमा भी गया कारागार में स्थापित हो।जिससे बिहार के लोगो को अपने महान योद्धा को हमेशा याद किए जायेंगे,यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वीर योद्धा को श्रंद्धाजलि देने वालो में भाजपा के युवा नेता प्रेम सागर,ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता,ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर, एस राजेश आनंद अधिवक्ता,जितेंद्र कुमार,दीपक पांडेय, वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी, सुरेंद्र कुमार यादव,  बबलू चंद्रवंशी ,नितम राज ,दीनानाथ प्रसाद,अमरनाथ चंद्रवंशी,अजय कुमार शामिल हुये।