शिवपुरी, 15 मई 2021/ आयुष विभाग द्वारा जीवन अमृत योजना के तहत अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.पी.गुप्ता के निर्देशानुसार नगर परिषद पोहरी के सीएमओ श्री पूरन सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकूट चूर्ण (काढा) का वितरण किया जा रहा है। आज पोहरी के आदिवासी बहुल नयागांव क्षेत्र में काढ़ा वितरण किया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि यह त्रिकूट चूर्ण किस तरह से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही हमारी सर्दी, खांसी, जुकाम, श्वांस और बुखार आदि में उपचार के रूप में उपयोगी साबित होगा। इसका उपयोग हमको चिकित्सक के परामर्श से करना है। अधिक से अधिक लोगों को त्रिकूट चूर्ण का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित भी करना है।