बड़ेम गांव में तीन कपड़ा दुकान को किया गया सील

*            अजय कुमार पाण्डेय*      औरंगाबाद: ( बिहार ) *नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ेम थाना क्षेत्र के बड़ेम गांव में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गुरुवार को नबीनगर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बड़ेम थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए तीन कपड़ा दुकान को सील कर दिया*  है! *इस संबंध में जब समाचार प्रेषण पूर्व नबीनगर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा बड़ेम थानाप्रभारी तीनों अधिकारियों से संवाददाता की मोबाइल पर वार्ता हुई तो पूछे जाने पर जानकारी देते हुए बताया कि तीनों कपड़ा का ही दुकान* था! *जो लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करके गलत तरीके से चलाया जा रहा* था! *जो नीचे - ऊपर तल्ला का मकान बना हुआ* है! *जो कपड़ा दुकान को सील किया गया* है! *ऊपर वाला तल्ला पर बनाए गए अलग - अलग कमरों के दुकान में ही लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करते हुए रेडीमेड कपड़ा दुकान चलाया जा रहा* था! *समाचार प्रेषण पूर्व बड़ेम थानाध्यक्ष से जब संवाददाता द्वारा मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर सवाल पूछा गया तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बड़ेम गांव में जो तीनों रेडीमेड कपड़ा का दुकान सील किया गया* है! *वह एक ही मकान में ऊपर वाला तल्ला पर अलग - अलग कमरों में चलाया जा रहा* था! *जिसमें गोविंद कुमार नाम के व्यक्ति का नंदनी बस्त्रालय, अविनाश कुमार का वीर न्यू फैशन स्टोर एवं सतीश कुमार का पीयूष वस्त्रालय* है!