कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों यथा कोरोना टेस्टिंग, कोरोना टीकाकरण, मगध मेडिकल एवं अस्पताल की समीक्षा


रिपोर्टः
डीके पंडित
गयाबिहार
*जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों यथा कोरोना टेस्टिंग, कोरोना टीकाकरण, मगध मेडिकल एवं अस्पताल की समीक्षा, सामुदायिक रसोई की समीक्षा, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में मरीजो की स्थिति की समीक्षा, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में बेड की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया।*
                  बैठक में डीपीएम, स्वास्थ्य श्री निलेश कुमार द्वारा बताया गया कि गया जिले में अबतक 14,15,247 लोगों की जांच की गई है, जिसमें 28,328 पॉजिटिव पाए गए है। अबतक 25,753 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब ज़िले में कुल 2,414 एक्टिव मामले है। होम आइसोलेशन में 2,034 लोग भर्ती हैं। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि आरटीपीसीआर जांच के बैकलॉग को अतिशीघ्र समाप्त करना सुनिश्चित करें।
                  बैठक में अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा बताया गया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में कुल 145 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 14 मरीज आईसीयू में तथा 10 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने बताया कि आज कुल 8 मरीजों की मृत्यु हुई है, जिनमें 03 मरीज कोरोना पॉजिटिव थे। 2 गया जिला के एवं 01 नवादा जिले के मरीज थे। मगध मेडिकल में आज 61 बेड खाली है। जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से कोविड-19 के मरीजों के संबंधित जांच एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मगध मेडिकल अस्पताल में अधीनस्थ सभी चिकित्सकों का रोस्टर अच्छी तरह बनाने और मरीजों का उचित एवं समयावधि में इलाज कराने हेतु लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कुछ चिकित्सक द्वारा मरीजों को देखरेख करने में आनाकानी करते हैं, जिला पदाधिकारी ने वैसे संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध स्पष्टीकरण करते हुए कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। *अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के फ्लू कॉर्नर भवन एवं एमसीएच भवन के ग्राउंड फ्लोर के समीप सीसीटीवी मॉनिटर लगाने का निर्देश दिया ताकि भर्ती हुए मरीजों के परिजन अपने मरीजों को सीसीटीवी के माध्यम से देख सकें।* साथ ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इमरजेंसी भवन एवं ई०एन०टी० भवन में खराब पड़े सीसीटीवी को अविलंब बदलवाने का निर्देश दिया। 
                  बैठक में ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री अमित पटेल द्वारा बताया गया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के हाई रिस्क कांटेक्ट वाले व्यक्तियों का लगातार ट्रैकिंग किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग को 24 घंटे के अंदर ट्रैकिंग करते हुए उनका सैंपल कलेक्शन लिया जाए ताकि संक्रमण के प्रसार को रोक जा सके।
                  होम आइसोलेशन कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार द्वारा बताया गया कि 981 होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आशा एवं एएनएम की सहायता से होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों का जांच करते रहेंगे।
                  इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन के वरीय पदाधिकारी श्री अमरेश कुमार द्वारा बताया गया कि कुछ आइसोलेशन सेंटर पर कोरोना से संक्रमित मरीजों से उनके परिजन मिल रहे हैं, जिससे उनके परिजनों को भी संक्रमित होने का खतरा रहता है। जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में भर्ती कोरोना के मरीजों से उनके परिजन यूनिवर्सल प्रोटेक्शन किट पहनकर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आइसोलेशन वार्ड के समीप वेटिंग हॉल पंडाल लगाकर बनाएं ताकि उनके परिजन उस पंडाल में अपने भर्ती मरीजों का चिकित्सक से हालचाल ले सकें।
                  बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि गया जिले के विभिन्न निजी नर्सिंग होम एवं अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिला नियंत्रण कक्ष या अन्य माध्यम से निजी नर्सिंग होम एवं अस्पतालों के विरुद्ध जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका लगातार जांच करवाया जा रहा है तथा वैसे संबंधित अस्पतालों को सील करते हुए उनके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अगर किसी मरीज से निर्धारित दर से अधिक राशि निजी अस्पताल द्वारा लिया जा रहा है, तो (9801253595)/जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631 -2222253/2222259 पर सूचित करे। 
                  सामुदायिक रसोई की समीक्षा में बताया गया कि अब तक कुल 47,203 व्यक्तियों को अबतक भोजन कराया जा चुका है। गया जिले में कुल 27 जगहों पर समुदायिक रसोई चलाया जा रहा है। ज़िले में आज 3,770 लोगों को दिन का भोजन एवं 2,326 लोगों को रात्रि भोजन किये है, कुल 6096 व्यक्ति ने खाना खाया है। जिला पदाधिकारी ने सामुदायिक रसोई कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री अमित राजन को निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक किचन में रखे गए रजिस्टर पंजी को अद्यतन कराया जाए। प्रत्येक दिन कितने व्यक्ति भोजन कर रहे हैं, उनका नाम एवं आधार कार्ड संख्या अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे। साथ ही वैसे बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति जो सामुदायिक रसोई में आने में असक्षम है, उन्हें पार्सल बनाकर घर तक खाना पहुंचाएं। उन्होंने सभी सामुदायिक किचन के बाहर में खाना का मेनू चार्ट प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस सामुदायिक किचन का पंडाल छोटा है, उसे अविलंब बड़ा करने का निर्देश दिया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन हो सके।
                  बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अधीक्षक मगध मेडिकल, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ आईसीडीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित वरीय उप समाहर्तागण एवं चिकित्सक उपस्थित थे।