नष्ट की गई शराब की कीमत 3,35000 के आसपास
(रजनी लिटोरिया दतिया ):- जहां इस वक्त संपूर्ण जिला कोरोना कर्फ्यू में बंद चल रहा है! ऐसे में अवैध शराब निर्माताओं के हौसले बुलंद थे और चोरी छुपे चल रहा था अवैध भट्टी शराब का निर्माण जिस पर आबकारी विभाग की हुई कार्रवाई, और इन अवैध शराब निर्माताओं के हौसले को किया गया पस्त !जी हां डीएम संजय कुमार के दिशा निर्देशन में दतिया जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.एल. भगोरा , आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर के द्वारा दतिया के थाना चिरूला मैं आने वाले फुलरा कंजर डेरा पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई जहां चल रहा था अवैध शराब का निर्माण इस कार्रवाई के दौरान 70 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 6000 किलोग्राम लहान एवं 30 ड्रम को मौके पर नष्ट किया गया एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त कर लिए गए एवं आबकारी एक्ट 34(1) के तहत दो मामले पंजीकृत किए गए! इस कार्रवाई शराब की अनुमानित
कीमत 3,35000 आकी गई इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.एल. भगोरा,आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर ,टी.आर. बर्मा, आबकारी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका! रही