पवन शर्मा की हुयी मौत मामले में रफीगंज सड़क जाम करते हुए किया गया प्रदर्शन

अजय कुमार पाण्डेय/ अनिल कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट*।   औरंगाबाद: ( बिहार )  *रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली ठकुरार गांव निवासी पवन शर्मा की हुयी मौत मामले में मंगलवार दिनांक - 18 मई 2021 की संध्या परिजन एवं समर्थकों द्वारा रफीगंज बस स्टैंड के समीप चौराहे पर शव को रखकर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया* गया?  *तब सड़क जाम के पश्चात रफीगंज थाने से सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रविकांत सिंह, सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह एवं स - शस्त्र पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से वार्ता* किया! *उसी वक्त बारिश भी हो रही* थी! *इसी संबंध में जब संवाददाता ने दूसरे दिन यानी बुधवार की संध्या तकरीबन 6:15 बजे समाचार प्रेषण पूर्व रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार से मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर सवाल पूछा कि प्रदर्शनकारियों के साथ क्या किसी प्रकार की कोई लिखित रूप से समझौता हुई* थी? *तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहां कि नहीं प्रदर्शनकारियों के साथ लिखित रूप से कोई समझौता नहीं हुआ* था? *जब पूछा कि आखिर प्रदर्शनकारियों की प्रशासन से मुख्य मांग क्या* थी? *और किस बात पर प्रदर्शनकारियों ने जाम स्थल से शव को* हटाया? *तब कहां कि प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग* थी, *सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के* लिए, *और प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाएं - बुझाए जाने के बाद जाम स्थल से शव को* हटाया! *जब पूछा कि ठकुरार  गांव के मार - पीट मामले में अस्पताल में कौन व्यक्ति भर्ती हुआ था?  तब जवाब देते हुए कहा कि पटना पी0एम0सी0एच0 अस्पताल में पवन शर्मा ही भर्ती हुआ* था! *जिसका मृत्यु हो* गया!  *संवाददाता ने जब पूछा कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या* नहीं? *तब कहां कि नहीं अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई* है! *प्रशासन सरकारी प्रावधान के मुताबिक काम* करेगी! *पुलिस लगातार ताबड़तोड़ गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर प्राप्त हो रही सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही* है! *अंत में सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि प्रशासन नियमानुकूल कार्रवाई* करेगी! *लेकिन इंस्पेक्टर पवन कुमार ने संवाददाता से मोबाइल पर ही जो सबसे अहम बात करते हुए कहा कि ठकुरार गांव में अलग - अलग गुटबाजी भी* है! *यह बात भी काफी गौर करने वाली* है!