एसडीएम ने छत्रसाल चौराहे पर लोगों को रोककर किया मास्क का वितरण

एसडीएम ने छत्रसाल चौराहे पर लोगों को रोककर किया मास्क का वितरण

 
शिवपुरी ब्रेकिंग न्यूज
 
 

शिवपुरी, 28 नवम्बर 2020/ एसडीएम श्री के.आर.चौकीकर ने रोको-टोको कार्यक्रम के तहत पिछोर में छत्रसाल चौराहा पर पुरुष, महिला एवं युवाओं को रोककर मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संदेश दिया कि स्वयं सुरक्षित रहने और दूसरों को सुरक्षित रहने के लिए मास्क का प्रयोग करें।
एसडीएम श्री चौकीकर ने छत्रसाल चौराहे पर बिना मास्क के आवाजाही करने वालो को मास्क का वितरण किया। उन्होंने कहा कि खुद सुरक्षित रहो व दूसरों को भी रहने दो, कोविड-19 वैश्विक महामारी है इसके बारे में बताया। इसके बाद मंडी में लोगो को समझाइश दी व व्यापारियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर हम्माल य कामगर बगैर मास्क के पाए जाएगे तो आप लोगों के लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। संदेश देते हुए कहा ‘‘दो गज दूरी मास्क है जरूरी’’, ‘‘सभी लोग सतर्क रहें घरों में रहे सुरक्षित रहें और ज्यादा आवश्यक हो तभी घर से निकले।’’ इस मौके पर पाराशर ट्रेडर्स, कैला देवीट्रेडर्स, दीपक गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, कमलेश ट्रेडर्स एवं पुलिस के जवान व अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ थे।