मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के क्रियान्वयन हेतु समिति गठित


शिवपुरी, 19 मई 2021/ शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना की अवधि 31 मई 2021 तक पुनः बढ़ायी गई है। योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों के परीक्षण एवं पात्रता के संबंध में निर्णय करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जारी आदेश के तहत गठित जिला स्तरीय समिति में अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रहेंगे। सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, सदस्य सचिव के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख, संबंधित जनपद, नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहेंगे तथा नोडल के रूप में जिला कोषालय अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
गठित समिति जिले में आने वाले समस्त दावों का परीक्षण करेगी एवं दावों को निराकरण 30 दिवस के भीतर कर परीक्षण उपरांत जरूरी दस्तावेजों की पूर्ति  कराकर दिये गये दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी।