मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न ग्रामों में निःशुल्क दवा वितरण


शिवपुरी, 19 मई 2021/ जन अभियान परिषद के द्वारा खनियाधाना ब्लॉक में नगर एवं विभिन्न ग्रामों में निःशुल्क दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमे ग्रामों में डोर टू डोर सर्वे कर वह व्यक्ति चिन्हित किए जा रहे हैं, जिन्हें सर्दी, जुकाम, खांसी के लक्षण पाए जा रहें है तो उन्हे जनअभियान परिषद के वालंटियर द्वारा तुरंत जरूरी दवा किट बाटी जा रही हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोडने में वालंटियर द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।
  जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेन्द्र सिसोदिया, ब्लॉक समन्यक एवं क्राइसिस प्रबंधन पिछोर प्रभारी श्री देवीशंकर शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसमे सक्रिय रूप से विपिन राजोरिया, चंदन सिंह लोधी द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा चंदन सिंह लोधी, जितेंद्र यादव द्वारा चमरौआ, पोठयाई, राजपुर इत्यादि ग्रामों में बीमार व्यक्तियों का सर्वे कर दवाई वितरण की गई ।
व्यक्तियों को जागरूक कर बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति में लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट करायें और दवा लेने की सलाह दी जा रही है जिससे व्यक्ति को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त अन्य ग्रामों में भी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा मास्क वितरण, सेनेटाइजेशन, मेडिसन किट,  वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें लोगों को कोरेना के बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। खनियाधाना नगर एवं ग्राम में  नवीन पुरोहित, मोनू झा, भानुप्रताप, प्रवीण राजपूत, केशव नामदेव, सौरव नामदेव, नितेंद्र लोधी, गगन योगी, मीना योगी, छोटू लोधी, हरेंद्र सिंह यादव, कालूराम पल, सोनसिंह अहिरवार, सुरेंद्र जोशी, ब्रह्मा राजा, धर्मेश दुबे, शिवकुमार यादव, नीलेश यादव ये सभी स्वैच्छिक कार्यकर्ता समन्वय स्थापित किए हुए हैं।
ऐसे ही जब ग्राम में मास्क वितरण का कार्य किया गया तो कार्यकर्ता केशव सिंह नामदेव द्वारा सिलाई मशीन से स्वयं ही मास्क बनाए गए एवं निःशुल्क ही ग्रामों में मास्क बांटे गए।